- Advertisement -

“हम सब कुछ जानते थे”, ईरान पर इज़रायली हमले पर ट्रंप का बड़ा बयान, बोले “अब भी वक्त है, डील कर लो वरना अंजाम भयानक होगा”

ईरान-इज़रायल टकराव के बीच अमेरिका के  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा खुलासा किया है। ट्रंप ने दावा किया है कि उन्हें पहले से पता था कि इज़रायल ईरान पर हमला करने वाला है।

Telly Reporter
3 Min Read

ईरान-इज़रायल टकराव के बीच अमेरिका के  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा खुलासा किया है। ट्रंप ने दावा किया है कि उन्हें पहले से पता था कि इज़रायल ईरान पर हमला करने वाला है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने लंबे समय तक इज़रायल को रोके रखा था ताकि कूटनीतिक समाधान निकल सके, लेकिन ईरान की ओर से कोई ठोस पहल नहीं हुई।

- Advertisement -
Ad image

मीडिया में छपे कई रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रंप ने कहा, “हमें सब कुछ मालूम था। हमने ईरान को 60 दिन का समय दिया था कि वे समझौते की ओर बढ़ें, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। आज 61वां दिन है और हम वहीं खड़े हैं। मैंने ईरान को अपमान और विनाश से बचाने की पूरी कोशिश की।”

13 जून को इज़रायल ने ईरान पर जबरदस्त हवाई हमला किया जिसमें कई सैन्य ठिकानों के साथ-साथ नतांज जैसे संवेदनशील परमाणु केंद्रों को निशाना बनाया गया। इस हमले में ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर और कई वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक मारे गए।

- Advertisement -
Ad image

ट्रंप ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी, “अब भी बहुत देर नहीं हुई है। ईरान के पास अभी भी मौका है समझौता करने का। वरना अगली कार्रवाई और विनाशकारी होगी।”

ट्रंप ने यह भी बताया कि उनकी टीम ने इज़रायल के संभावित हमले की पूरी भविष्यवाणी पहले ही कर ली थी। उन्होंने कहा, “हमने इज़रायल को कई बार रोका, लेकिन ईरान की जिद और कट्टरपंथ ने सभी रास्ते बंद कर दिए।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी सैन्य बलों ने ईरान द्वारा इज़रायल की ओर दागी गई मिसाइलों को रोकने में मदद की, जो अमेरिका की प्रत्यक्ष भागीदारी का संकेत है।

अब संकट वार्ता पर मंडरा रहा है। ओमान में प्रस्तावित ईरान-अमेरिका की छठे दौर की परमाणु वार्ता अधर में है। ट्रंप की सबसे अहम मांग है कि ईरान यूरेनियम संवर्धन बंद करे, लेकिन तेहरान इसके लिए तैयार नहीं।

अब दुनिया की नजरें इसी पर टिकी हैं क्या ईरान बातचीत की राह पकड़ेगा या युद्ध की आग और भड़केगी?

Keywords: Donald Trump on Iran Israel Conflict, Iran Israel Conflict, Iran Israel War News in Hindi, Israel Iran War, Tehran, Tel Aviv, Jerusalem, Operation Rising Lion   

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

LATEST NEWS
QUICK NEWS
VIDEO
WEBSTORY
MENU