अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के बीच व्हाइट हाउस में बुधवार 18 जून 2025 को एक बंद कमरे में बैठक हुई। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुलाकात के बाद मीडिया को बताया कि मैं आसिम मुनीर को इसलिए बुला रहा था,क्योंकि मैं उन्हें युद्ध में न जाने के लिए धन्यवाद देना चाहता था। मैं उनसे मिलकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को भी धन्यवाद दिया और कहा कि ये दोनों समझदार व्यक्ति हैं, जिन्होंने परमाणु युद्ध को टालने का फैसला लिया। इसके अलावा उन्होंने ईरान को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने भारत के साथ युद्ध में शामिल न होने के लिए जनरल का आभार भी व्यक्त किया। पाकिस्तानी सेना प्रमुख मुनीर की ट्रंप से यह मुलाकात भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के कुछ सप्ताह बाद हुई है।
ट्रंप ने आगे कहा, हम पाकिस्तान के साथ व्यापार समझौते पर काम कर रहे हैं। मैं बहुत खुश हूं। दो चतुर लोगों, दो बहुत चतुर लोगों ने युद्ध जारी न रखने का फैसला किया। वे दो बड़ी परमाणु शक्तियां हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनीर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबल शांति पुरस्कार देने की मांग की है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एना केली ने यह दावा किया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, केली ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने जनरल मुनीर को इसलिए मिलने बुलाया क्योंकि उन्होंने उन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध रोकने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार देने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी जनरल ने राष्ट्रपति ट्रंप को भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध को रोकने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित करने की बात कही थी।
ट्रंप-मुनीर की बंद कमरे में हुई बैठक इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुई। इसमें ट्रंप वाशिंगटन की संभावित भागीदारी पर विचार कर रहे हैं। इस्लामाबाद तेहरान के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों के लिए जाना जाता है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मुनीर ने व्हाइट हाउस में लंच पर राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात किया है।
Trump giving free food to Munir so that Pakistan can backstab Iran when the time comes.
— Trendulkar (@Trendulkar) June 18, 2025
हालाँकि बातचीत से जुड़ी कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई, लेकिन इंटरनेट ने अंदाज़े लगाने में देर नहीं लगाई। सोशल मीडिया मीम्स से पटा पड़ा है, जिनमें ट्रंप और मुनीर को “बिरयानी के साथ विश्व शांति की बातचीत करते हुए” दिखाया जा रहा है।
Donald Trump with Asim Munir in White House pic.twitter.com/MWoj4Vg9xm
— Jo Kar (@i_am_gustakh) June 18, 2025
एक यूज़र ने एक्स (X) पर चुटकी लेते हुए लिखा, “ट्रंप मुनीर को इसलिए मुफ्त खाना खिला रहे हैं ताकि वक्त आने पर पाकिस्तान ईरान से धोखा कर सके।
एक और वायरल मीम में अमरीश पुरी और अनिल कपूर की फिल्म रिश्ते का मशहूर सीन उठाया गया — कैप्शन दिया गया: “व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ असीम मुनीर।”!‘”
यह मीम इस मुलाक़ात को बॉलीवुड ड्रामा की शक्ल में पेश करते हुए सोशल मीडिया पर जमकर छाया रहा।
Keyword: Donald Trump Asim Munir Lunch, Asim Munir In America, India Pakistan Latest News