बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता सना मकबूल गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती हैं, और उनका इलाज चल रहा है। उनके करीबी दोस्त डॉ आशना कांचवाला ने इस बात का खुलासा इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से किया है। उनके पोस्ट में ये नहीं बताया गया है की उन्हें किस कारण से हॉस्पिटलाइज किया गया है. मगर साझा की गयी तस्वीर में उन्हें हॉस्पिटल बेड पर देखा जा सकता है और उनके हाथों में ड्रिप भी लगी हुई है।
अस्पताल के इन्स्ताग्राम स्टोरी के जरिये एक तस्वीर साझा करते हुए आशना लिखती हैं ‘मेरी सबसे मजबूत और खूबसूरत दोस्त, मुझे तुम पर काफी गर्व है की तुमने ऐसे गंभीर समस्या से संगर्ष करते हुए तुमने अपनी ताकत और दृढ़ता दिखाई. इंसाल्लाह, तुम इससे जीत जोगी और और भी मजबूत बनकर निकलोगी, अल्लाह तुम्हारे साथ है। मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ी हूं। जल्दी ठीक हो जाओ। मेरी प्यारी सना मकबूल।‘

मार्च में भारती सिंह के पॉडकास्ट शो में सना ने बताया था की उन्हें ये बीमारी 2020 में डाइग्नोज़ हुई थी. वो बताती है “इसकी कोई विशेष लक्षण नहीं होते… इसमें शरीर की कोशिकाएं खुद अपने अंगों पर हमला करती हैं। मेरे केस में कभी ये ल्यूपस बनकर किडनी पर असर डालता है या आर्थराइटिस हो जाता है। जैसे समांथा रूथ प्रभु को मायोसाइटिस है, जो मसल्स से जुड़ी बीमारी है, वैसे ही मुझे यह लिवर से जुड़ी हुई है। टेलीविजन अभिनेत्री सना मकबूल को देर रात मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सना को शनिवार 7 जून को ईद मनाते हुए देखे जाने के ठीक एक दिन बाद आया है। जिसकी झलकियां उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की हैं।
मार्च में सना ने ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस के साथ अपने स्वास्थ्य संघर्ष के बारे में खुलासा किया था। यह एक लिवर रोग है। जिसका उन्हें 2020 में निदान किया गया था।
सना मकबूल का जन्म 13 जून 1993 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने सबसे पहले इस प्यार को क्या नाम दूं में काम किया। यह सिरियल 2011 से साल 2012 तक प्रसारित हुआ। उन्होंने लावण्या के अपने रोल से सबको आकर्षित किया था। साल 2014 में टॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म, डिक्कुलु चूडाकु रामय्या थी। इसके बाद वो तमिल फिल्म रंगून में नजर आईं जो साल 2017 में रिलीज हुई थी। साल 2021 में वह खतरों के खिलाड़ी 11 के सेमीफाइनल में पहुंची थी। साल 2024 में उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब जीता था। सोशल मीडिया पर सना के फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ करते नज़र आ रहे हैं. गेट वेल सून सना मकबूल