करण जौहर का धमाकेदार रियलिटी शो ‘The Traitors’ शुरू होते ही चटपटे ट्विस्ट्स और तूफानी तकरार से सोशल मीडिया पर छा गया है। 12 जून को रिलीज़ हुए पहले तीन एपिसोड में ही दर्शकों को ऐसा मसाला मिल गया है, जो पूरे सीज़न की भूख जगा रहा है। और इस हाई-वोल्टेज ड्रामे की सबसे बड़ी तकरार रही उर्फी जावेद (Uorfi Javed) बनाम अपूर्वा मुखीजा (Apoorva Makhija) की भिड़ंत
पहले दो एपिसोड में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी। पर तीसरे एपिसोड में कहानी में आया बड़ा ट्विस्ट, एक इमोशनल मोमेंट में जब अपूर्वा अपनी मां को याद कर रो पड़ीं, तो उर्फी ने दोस्ती निभाते हुए उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन अपूर्वा ने गुस्से में उर्फी पर चिल्ला दिया।
बस फिर क्या , उर्फी बोलीं, “ये मेरी लेवल की नहीं है। इसे मुझे रिस्पेक्ट देनी चाहिए।”
इस पर अपूर्वा कहाँ चुप रहने वाली तगड़ा पलटवार करते हुआ कहा “ना उसकी हाइट बड़ी है, ना दिमाग! मुझे ऐसी नेगेटिविटी नहीं चाहिए।”
जवाब पर जवाब! बहस गरमाती चली गई और उर्फी ने फुल स्टॉप लगाते हुए कहा,
“ना मुझे तेरी दोस्ती चाहिए, ना तेरे जैसे लोगों से बात करनी है।”
इतना ही नहीं, जब शो का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुआ, तो अपूर्वा ने कमेंट करके उर्फी को कहा
“डेल्यूज़न की देवी तो उर्फी हैं!”

और फिर स्टोरी में जोड़ा “गॉट्टा गिव इट टू उर्फी, हम एक ही लेवल पर नहीं हैं।”
उर्फी कहां चुप रहने वाली थीं, उन्होंने भी जवाबी हमला किया और लिखा – “मैं इस लड़की की तरह बदतमीज़ नहीं हूं , अगर बदतमीज़ी कूल है, तो मुझे नहीं बनना उस कूल गैंग का हिस्सा!”
“द ट्रेटर्स” ने सिर्फ 3 एपिसोड में ही फैन्स को दे दिया है पूरा मसाला दोस्ती, ड्रामा और दुश्मनी, आगे क्या होगा यह देखना काफी दिलचस्प होगा ।
‘The Traitors India’ 2025 में प्राइम वीडियो द्वारा पुष्टि किए गए 20 कंटेस्टेंट्स शामिल हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों से आते हैं। इनमें रियलिटी शो स्टार उर्फी जावेद, कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा, बिज़नेसमैन और एक्टर राज कुंद्रा, टीवी एक्टर करण कुंद्रा, रैपर और म्यूज़िक आर्टिस्ट रफ़्तार, टीवी एक्ट्रेस जस्मिन भसीन, फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी, सोशल मीडिया स्टार जन्नत जुबैर रहमानी, कंटेंट क्रिएटर अंशुला कपूर, और स्टैंड-अप कॉमेडियन हर्ष गुर्जराल जैसे नाम शामिल हैं।
साथ ही, एक्टर साहिल सलाठिया, अभिनेत्री और निर्माता लक्ष्मी मंचू, रियलिटी टीवी पर्सनैलिटी महीप कपूर, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, पोकर प्लेयर निकिता लूथर, यूट्यूबर पुरव झा, कंटेंट क्रिएटर सूफी मोटीवाला, एक्टर और सिंगर सुधांशु पांडे, एक्ट्रेस एलनाज़ नौरोज़ी, और ज्योतिषाचार्य जानवी गौर भी इस हाई-स्टेक्स शो का हिस्सा हैं।
ये सभी कंटेस्टेंट्स शो में छुपे हुए “Traitors” और वफादार “Faithfuls” की भूमिका निभाते हुए ₹1 करोड़ की इनामी राशि जीतने की कोशिश कर रहे हैं।
Keywords: द ट्रेटर्स रियलिटी शो, करण जौहर शो विवाद, Traitors Contestants List, Urfi Javed