- Advertisement -

“युजवेंद्र चहल की वजह से मिली शोहरत”, कहने वालों की RJ Mahvash ने उड़ा दी धज्जियां, दिखाया ट्रोलर्स को  असली आईना!

RJ Mahvash एक बार फिर चर्चे में हैं, वजह है उनका ज़बरदस्त जवाब जो उन्होंने एक विडियो के जरिये दिया है अपने ट्रोल्स को।

Telly Reporter
3 Min Read

RJ Mahvash एक बार फिर चर्चे में हैं, वजह है उनका ज़बरदस्त जवाब जो उन्होंने एक विडियो के जरिये दिया है अपने ट्रोल्स को। सोशल मीडिया पर लगातार उड़ रहे तंजों और मीम्स के जवाब में महवश ने इंस्टाग्राम पर तगड़ा वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ट्रोल्स की धज्जियां उड़ाते हुए कहती हैं “जब तक खुद के लिए नहीं बोलोगे, कोई तुम्हारे लिए नहीं बोलेगा।”

- Advertisement -
Ad image

वीडियो की शुरुआत बड़े ही नाटकीय अंदाज में एक कमेंट से होती है, “Yuzi भैया ने इसका करियर बना दिया।” महवश मुस्कराते हुए कहती हैं, “2019 से इस इंडस्ट्री में हूं, चलो दिखाती हूं कि Yuzi से पहले मेरी जिंदगी क्या थी।” इसके बाद शुरू होता है एक धमाकेदार मोंटाज जिसमें उनकी फिल्म Section 108 (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ), रेडियो जर्नी और मीडिया में स्ट्रगल के क्लिप्स दिखाई जाती हैं।

एक और कमेंट आता है, “अब तो क्रिकेट पिच तक पहुंच गई, लेकिन खेल के बारे में कुछ जानती भी  है?” इस पर महावश चुटकी लेते हुए कहती हैं, “जब तू पैदा भी नहीं हुआ था न छोटू, तब से क्रिकेट शो होस्ट कर रही हूं। व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के फॉरवर्डेड मैसेज मत पढ़ा करो!” फिर स्क्रीन पर महेंद्र सिंह धोनी, क्रिस गेल, मोहम्मद कैफ, शेन वॉटसन और हरभजन सिंह के साथ उनकी तस्वीरें दिखाई जाती हैं।

- Advertisement -
Ad image

इसके बाद एक और कमेंट की खिल्ली उड़ाती हैं,

 “बड़े-बड़े लोगों से मिलने लगी है, Yuzi की वजह से” इस पर महवश का जवाब – “भाई, सलमान, आमिर, रश्मिका मंदाना, विक्की कौशल और कार्तिक आर्यन से मिलने के लिए मेहनत लगती है, सिर्फ ‘कनेक्शन’ से नहीं!”

फिर आती है उनकी अवॉर्ड्स की झलक और वो कहती हैं, “मेरे वॉर्डरोब में जो ट्रॉफीज़ हैं, वो गोल्ड डिगिंग से नहीं, खून-पसीने की मेहनत से आई हैं!”

युजवेंद्र से अफेयर की बातें!

जहाँ तक युजवेंद्र चहल का सवाल है, महवश ने

बेबाक अंदाज में कहा,  “मैं अपने दोस्त के लिए हमेशा खड़ी रहूंगी। Yuzi टैलेंटेड है और मैं दुनिया को बताऊंगी।”

युजवेंद्र और महवश के अफेयर की अफवाहें तब तेज़ हुई थीं जब महावश और चहल को एक साथ कई बार स्पॉट किया गया था, IPL के मैच के दौरान भी दोनों साथ दिखे। चहल ने भी एक बार उन्हें “spine” कहकर बुलाया था।

हाल में ही दिए एक इंटरव्यू में महवश ने साफ कहा “मैं सिंगल हूं और कैज़ुअल डेटिंग में यकीन नहीं रखती। शादी का कॉन्सेप्ट भी अब समझ से बाहर है।”

महवश ने अपने दमदार और बेबाक अंदाज़ में जिस तरह से ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है, अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि सोशल मीडिया पर इसका क्या असर दिखाई देता है।

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

LATEST NEWS
QUICK NEWS
VIDEO
WEBSTORY
MENU