- Advertisement -

‘अब संसद में होगा हिसाब!’ सुप्रिया सुले उठाएंगी रेलवे दुर्घटना और विमान हादसों का मुद्दा

एयर इंडिया AI787 लंदन-गामी फ्लाइट के भयावह हादसे के बाद राष्ट्रव्यापी शोक की लहर है। इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सांसद सुप्रिया सुले ने पब्लिक सेफ्टी के नजरिये से सिविल फ्लाइट्स दुर्घटना और रेलवे सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है।

Telly Reporter
3 Min Read

एयर इंडिया AI787 लंदन-गामी फ्लाइट के भयावह हादसे के बाद राष्ट्रव्यापी शोक की लहर है। इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सांसद सुप्रिया सुले ने पब्लिक सेफ्टी के नजरिये से सिविल फ्लाइट्स दुर्घटना और रेलवे सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि देश में परिवहन के हर क्षेत्र चाहे सड़क हो, रेलवे या नागरिक उड्डयन सभी में सुरक्षा को लेकर गंभीर खामियां हैं।

- Advertisement -
Ad image

मीडिया से बात करते हुए सुले ने कहा, “नगर विमानन लंबे समय से एक रेड फ्लैग बना हुआ है। यह बहुत बड़ी चेतावनी है। मैं इस मुद्दे को संसद में उठाऊंगी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलूंगी। मैं भारत सरकार से अपील करती हूं कि वह नागरिक उड्डयन और रेलवे सुरक्षा पर एक श्वेत पत्र जारी करे।”

सुले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना करते हुए कहा, “यह  भारत के लिए बहुत दुखद  हैं। हम सब गहरे शोक में हैं। प्रधानमंत्री का घटनास्थल पर जाना सराहनीय है।”

- Advertisement -
Ad image

उन्होंने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की भी तारीफ की और कहा, “गडकरी जी हमेशा सुरक्षा को प्राथमिकता देते आए हैं। उन्होंने सांसदों से अपील की है कि वे सुरक्षा पर ध्यान दें। सड़क सुरक्षा में कई सुधार हुए हैं, लेकिन रेलवे और विमानन में अब भी बहुत काम बाकी है।”

मुंबई की रेल सेवाओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि  हर दिन लाखों लोग यात्रा करते हैं, ऐसे में रेलवे सुरक्षा में निवेश और ध्यान दोनों जरूरी हैं।

गौरतलब है कि गुरुवार को AI-171 बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमान अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रहा था, जो उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गया। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई। इनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। केवल एक व्यक्ति जीवित बचा। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मृत्यु हो गई।

इस हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया, और यातायात सुरक्षा पर बहुत बड़ा सवाल भी खडा़ कर दिया है।

Keywords: एयर इंडिया विमान हादसा, Air India Plane Crash, Air India AI171 Crew Members, Ahemdabad Plane Crash, गुजरात विमान हादसा, DGCA, Air India Ahmedabad Flight Crash News, Air India Boeing 787 Dreamliner Crash

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

LATEST NEWS
QUICK NEWS
VIDEO
WEBSTORY
MENU