थाईलैंड के फुकेट द्वीप से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 379 में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब विमान में बम होने की धमकी मिली। इस धमकी के बाद पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग की इजाजत मांगी और विमान को सुरक्षित रूप से फुकेत हवाई अड्डे पर उतार लिया गया। उस समय विमान में कुल 156 यात्री सवार थे।
रिपोर्टर्स को थाई एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट AI 379 ने सुबह 9:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) फुकेट एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और उसे नई दिल्ली पहुंचना था। लेकिन उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान ने अंडमान सागर के ऊपर चक्कर लगाना शुरू कर दिया और फिर फुकेत हवाई अड्डे पर लौट आया।
रिपोर्ट के मुताबिक फुकेट एयरपोर्ट (HKT) को थाईलैंड की एरोनॉटिकल रेडियो कंपनी के फ्लाइट कंट्रोल सेंटर से सूचना मिली कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI 379 (रूट: HKT–DEL) के पायलट को उड़ान के दौरान विमान में बम की धमकी वाला संदेश मिला। एयरबस A320 विमान में उस समय 156 यात्री सवार थे। धमकी मिलते ही सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और स्थानीय प्रशासन को सतर्क किया गया।
More worries for Air India as its Flight AI 379 received a bomb threat on board the aircraft before making an emergency landing at Phuket International Airport, (HKT), Thailand, with 156 passengers onboard on 13 June 2025.
— FL360aero (@fl360aero) June 13, 2025
Phuket Airport (HKT) was notified by the Flight Control… pic.twitter.com/Ktb2OIfknJ
बम की धमकी मिलते ही फुकेट एयरपोर्ट की इमरजेंसी योजना को तुरंत सक्रिय किया गया। अधिकारियों ने फ्लाइट से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और विमान की तत्काल तलाशी शुरू की गई। राहत की बात यह रही कि प्रारंभिक जांच के दौरान विमान के अंदर कोई बम या विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला।
एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया, “तलाशी में किसी भी तरह का बम या संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई है। यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और स्थिति अब नियंत्रण में है।”
हालांकि, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ थाईलैंड (AOT) ने बम की धमकी से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है। विमान में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी, लेकिन सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत सभी कदम उठाए गए।
फिलहाल, सभी यात्री सुरक्षित हैं और जांच एजेंसियां मामले की गहराई से पड़ताल कर रही हैं।
Keywords: Air India International Flight, Thailand, Phuket