- Advertisement -

उल्लू का वायरल इंटरव्यू: आई कांटेक्ट से समझी जा सकती है पक्षियों की भाषा भी

बाजीगर फिल्म का सुपरहिट गाना - किताबें बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने मगर कोई चेहरा भी तुमने पढ़ा है...भले हीं सिर्फ रोमांटिक एहसास दिलाता हो, लेकिन यह बिल्कुल सच है की चेहरे के साथ-साथ आंखों को भी पढ़ा जा सकता है। यूएसए के द डोडो चैनल पर अपलोडेड उल्लू का इंटरव्यू इसको साबित कर रहा है।

Telly Reporter
4 Min Read

बाजीगर फिल्म का सुपरहिट गाना – किताबें बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने मगर कोई चेहरा भी तुमने पढ़ा है…भले हीं सिर्फ रोमांटिक एहसास दिलाता हो, लेकिन यह बिल्कुल सच है की चेहरे के साथ-साथ आंखों को भी पढ़ा जा सकता है। यूएसए के द डोडो चैनल पर अपलोडेड उल्लू का इंटरव्यू इसको साबित कर रहा है। बर्डडिटेक्टिव (birddetective) नाम के इन्स्टाग्राम अकाउंट से  तुर्किये के पक्षी प्रेमी एमिन योगर्टकोग्लू  (Emin Yogurtcuoglu) उल्लू का इंटरव्यू लेते नज़र आ रहे हैं। वो बता रहे हैं की कैसे वो तीन दिन की कोशिशों के बाद उनके नजदीक पहुँच पाते हैं और कोशिश करते हैं की उनकी भाषा सीख पाएं। और इससे में अंततः वो एक मादा उल्लू के सामने माइक पर सवाल जवाब करते हैं।

- Advertisement -
Ad image

और ये सफलता उन्हें मिलती है आई कॉन्टेक्ट के माध्यम से। उल्लू की सभी गतिविधियों को इस इंटरव्यू में समझने की कोशिश की जा रही है, जिसमें काफी हद तक यह साबित भी होता है कि पक्षियों की भाषा को भी आई कांटेक्ट से समझा जा सकता है। कई बार इंसान कुछ कहे बिना ही सिर्फ आंखों के इशारे से काफी कुछ बता देता है। लेकिन यह इंसानों तक ही सीमित नहीं है पशु पक्षी की बात को भी आंखों के माध्यम से समझा जा सकता है। आप भी देखिये ये दिलचस्प इंटरव्यू –  

दरअसल आँखों में रेटिना और टेपेटम ल्यूसिडम दिखाई देने वाले इमेज के लिए ज़िम्मेदार हैं। रेटिना आँख के पीछे एक लाइट एक्टिविटी टिशु है। जो प्रकाश को ऑब्जर्व करता है और उसे विद्युत संकेतों में परिवर्तित करता है। जो मस्तिष्क को भेजे जाते हैं। कुछ जानवरों में, टेपेटम ल्यूसिडम, रेटिना के पीछे एक परावर्तक परत है,जो रात की दृष्टि को बेहतर बनाने के लिए रेटिना के माध्यम से प्रकाश को वापस परावर्तित करती है। उल्लू में इस तरह की क्षमता सबसे अधिक होती है। जिसके कारण रात में उसे अन्य पक्षियों तथा जानवरों से कहीं अधिक दिखाई देता है। इंटरव्यू में उल्लू की इसी क्षमता का उपयोग किया जा रहा है।

- Advertisement -
Ad image

एक चिड़िया से इंटरव्यू अपने आप में काफी अमेजिंग है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल इंटरव्यू लोगों को हैरत में डाल रहा है। आई कॉन्टेक्ट के साथ कई तरह की बात कहने की कोशिश यहां की जाती है। जिसमें उल्लू अपने आवाज में इंटरव्यू लेने वाले को कुछ जवाब देने की भी कोशिश करता है। इस पूरी वीडियो में एक बात तो स्पष्ट जरूर हो जाता है की इंटरव्यू लेने वाले और उल्लू के बीच क्या बातचीत हो रही है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। लोग इसे लेकर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। कई लोग इस साइंस के साथ जोड़कर देख रहे हैं। कमेंट में यह बात भी सामने आ रही है कि इंसान से लेकर जानवर तक की आंखों की एक्टिविटी उसकी बॉडी लैंग्वेज के साथ -साथ नहीं समझे जाने वाले भाषा को भी स्पष्ट कर देती है।

Keyword: Weird News in Hindi, Offbeat News, Bizarre News, Zara Hatke News, Ajab Ghazab News 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

LATEST NEWS
QUICK NEWS
VIDEO
WEBSTORY
MENU