- Advertisement -

गर्भवती अमेरिकी न्यूज़ एंकर लेबर पेन और वॉटर ब्रेक के बावजूद घंटों तक पढ़ती रहीं खबरें

क्या आपने कभी सुना है कि कोई महिला लेबर पेन में हो, उसका वाटर ब्रेक हो गई  हो और वो फिर भी न्यूज़ पढ़ रही हो? नहीं ना?

Telly Reporter
3 Min Read

क्या आपने कभी सुना है कि कोई महिला लेबर पेन में हो, उसका वाटर ब्रेक हो गई  हो और वो फिर भी न्यूज़ पढ़ रही हो? नहीं ना? लेकिन अमेरिका के न्यूयॉर्क में ये हैरान कर देने वाला नज़ारा सच में देखने को मिला!

- Advertisement -
Ad image

CBSS6 Albany (WRGB) चैनल की न्यूज़ एंकर ओलिविया जैक्विथ लाइव थीं, तभी उनकी वाटर ब्रेक हो गई। लेकिन इसके बाद जो हुआ, उस पर यक़ीन करना मुश्किल है वो तुरंत अस्पताल नहीं गईं, बल्कि मुस्कुराते हुए बोलीं, “अभी तो बस शुरुआत है, मैं शो पूरा करूंगी।”

उनकी साथी एंकर जूलिया डन ने शो की शुरुआत चौंकाने वाले अंदाज़ में करते हुए कहती हैं,

- Advertisement -
Ad image

“हमारे पास इस वक्त एक ब्रेकिंग न्यूज़ है ओलिविया की वाटर ब्रेक हो चुकी है और वो अभी भी न्यूज़ एंकरिंग कर रही हैं, वो भी लेबर में!”

ओलिविया बोलीं “अभी सिर्फ early labour है, चलिए कुछ ज़्यादा एक्साइटेड न हों।”

स्टूडियो में उनकी कॉन्ट्रैक्शन टाइम की जा रही थी, जो लगभग हर दो मिनट पर आ रही थी! फिर भी ओलिविया हंसते हुए न्यूज़ पढ़ती रहीं।

शो के दौरान मस्ती भी चलती रही,कभी ग्राफिक्स में लिखा आया:

“Baby Watch”, “Here Comes Baby P”, “Days Past Due Date: 2”

यहां तक कि मौसम विभाग से पूछ लिया “अगर मेरा बच्चा आज आ जाए तो मौसम कैसा रहेगा?”

इतना सब होने के बावजूद ओलिविया ने पूरा तीन घंटे का शो किया!

सुबह 7:56 बजे तक वो ऑन डेस्क थीं और जूलिया ने उन्हें हाई-फाइव देते हुए कहा,

“तीन घंटे की न्यूज़, वो भी कॉन्ट्रैक्शन में ये CBS6 की पहली बार की कहानी है!”

और सबसे मज़ेदार बात जूलिया डन भी प्रेग्नेंट हैं! मार्च में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी और अब दोनों एंकर साथ में एक यादगार मोमेंट शेयर कर रही हैं।

ये कहना तो बनता है कि ओलिविया जैक्विथ की ये प्रोफेशनलिज़्म और जज़्बा सबको चौंका देने वाला और प्रोत्साहित करने वाला है। ऐसा जज़्बा हर किसी में नहीं होता! 

keywords: Weird News in Hindi, Offbeat News, Bizarre News, Zara Hatke News, Ajab Ghazab News

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

LATEST NEWS
QUICK NEWS
VIDEO
WEBSTORY
MENU