- Advertisement -

ईरान-इजरायल संघर्ष पर छलका बॉलीवुड एक्ट्रेस एलनाज नोरौजी का दर्द, बोलीं “हमें आज़ादी चाहिए, अंतिम संस्कार नहीं”

'सेक्रेड गेम्स', 'जुग जुग जियो' और 'तेहरान' जैसी चर्चित हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस एलनाज नोरौजी एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

Telly Reporter
5 Min Read

‘सेक्रेड गेम्स’, ‘जुग जुग जियो’ और ‘तेहरान’ जैसी चर्चित हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस एलनाज नोरौजी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। और इस बार वह अपने किसी प्रोजेक्ट या पर्सनल लाइफ को लेकर नहीं, बल्कि ईरान और इजराइल के बीच तनावपूर्ण संघर्ष को लेकर हैं।

- Advertisement -
Ad image

दरअसल, एलनाज ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर ईरान और इजराइल युद्ध पर एक पोस्ट किया है। जर्मन-ईरानी अभिनेत्री एल्नाज़ नोरौज़ी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा कर दुनिया का ध्यान ईरान-इजराइल संघर्ष में आम लोगों की पीड़ा की ओर खींचा।

एलनाज नोरौजी ने लिखा है, “जब शासक आग से खेलते हैं, तो जलते आम लोग हैं। ईरानियों ने यह नहीं माँगा था। हम बहुत समय से अपने ही देश में बंधक बने हुए हैं। हमें आज़ादी चाहिए, अंतिम संस्कार नहीं। मेरा दिल ईरान के उन मासूम लोगों के लिए दुखी है जो दो शासनों के बीच की इस जंग में पीड़ित हैं। दो देशों के बीच नहीं, बल्कि दो शासनों के बीच। हम ईरानी सिर्फ चाहते हैं कि यह शासन खत्म हो, और यकीन मानिए, उसके बाद शांति जरूर होगी!”  

- Advertisement -
Ad image

अपने इस पोस्ट के बाद से एल्नाज़ नोरौज़ी एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं हैं,ये पहला मौका  नहीं है जब एल्नाज़ नोरौज़ी अपने पोस्ट के जरिए चर्चा में आई हैं,  इससे पहले अपने ब्रेकअप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर कर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दी थीं ।

इतना ही नहीं एलनाज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर हाहाकार मचा दिया, इस वीडियो के जरिए उन्होंने ईरान में हुए हिजाब विरोधी आंदोलन का समर्थन किया था। और उस वीडियो में वो अपने कपड़े उतारती नजर आ रही थीं।  

ईरान और इजरायल के हालात

पिछले चार दिनों से ईरान और इजरायल के बीच तनावपूर्ण संघर्ष जारी है। हालात दिन-ब-दिन और भी भयावह होते जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान की ओर से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल ने इजरायल के हाइफा स्थित रिफाइनरी को निशाना बनाया। वहीं, फोरडो न्यूक्लियर साइट के पास जोरदार धमाकों से जमीन तक हिल गई।

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 13 जून से अब तक इजरायली हमलों में 224 लोग मारे जा चुके हैं और 1,277 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जबकि अमेरिका स्थित मानवाधिकार संगठनों का दावा है कि ईरान में 406 नागरिकों की जान गई है। दूसरी ओर, इजरायल में रविवार और रात भर हुए हमलों में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बैट यम और हाइफा के पास अरब शहर तमरा में कई इमारतें मिसाइलों की चपेट में आईं और 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। अब इसी बीच एलनाज  नोरौज़ी की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और कई लोग उनके साहसिक शब्दों का समर्थन कर रहे हैं। ऐसे समय में जब राजनीतिक ताकतें टकरा रही हैं, आम नागरिकों की पीड़ा को दुनिया के सामने लाने का काम कलाकार कर रहे हैं।

आपको बता दें आज यानि 17 जून २०२५ को अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान की राजधानी तेहरान को जल्द से जल्द खाली करने को कहा है, उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स X अकाउंट पर पोस्ट के जरिये लिखा –  “ईरान को वह ‘डील’ (समझौता) कर लेना चाहिए था, जिस पर हस्ताक्षर करने के लिए मैंने उनसे कहा था। यह कितनी शर्म की बात है, और मानवीय जीवन की बर्बादी भी। सीधे शब्दों में कहें तो, ईरान परमाणु हथियार नहीं रख सकता। मैंने यह बार-बार कहा है! सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए!” – राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प”

इससे से पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरानी लोगों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि ईरानी नागरिकों से आग्रह किया कि वे ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई और उनके  शासन के खिलाफ उठ खड़े हों, क्योंकि यह शासन उनके सपनों और आकांक्षाओं को कुचलने का प्रयास करता है। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान का शासन इस बात से अधिक डरता है कि ईरानी जनता जागरूक हो और अपने अधिकारों के लिए खड़ी हो।

Keywords: Elnaaz Norouzi, Benjamin Netanyahu, Ayatollah Ali Khamenei, Donald Trump, Israel Iran War, Iran Israel Conflict, Iran Israel War News in Hindi 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

LATEST NEWS
QUICK NEWS
VIDEO
WEBSTORY
MENU