- Advertisement -

आलिया का सरनेम चेंज, अब नहीं रही भट्ट; फैंस ने खोज निकाले सबूत

बॉलीवुड की चहेती 'गंगूबाई', यानी आलिया भट्ट इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने शानदार डेब्यू और दिलकश अंदाज़ से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

Telly Reporter
3 Min Read

बॉलीवुड की चहेती ‘गंगूबाई’, यानी आलिया भट्ट इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने शानदार डेब्यू और दिलकश अंदाज़ से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। लेकिन इस बार चर्चा सिर्फ़ उनके रेड कार्पेट लुक की नहीं है, बल्कि एक ऐसे “नाम” को लेकर है जिसने फैंस को हैरान कर दिया है!

- Advertisement -
Ad image

हुआ यूं कि आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने कान्स ट्रिप का एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें उनके होटल के कमरे में लगे एलसीडी वेलकम स्क्रीन ने उन्हें संबोधित किया – “प्रिय आलिया कपूर”। बस, फिर क्या था! सोशल मीडिया पर तो मानो भूचाल आ गया। फैंस पूछने लगे – क्या आलिया भट्ट अब कानूनी तौर पर आलिया कपूर बन चुकी हैं?

bollywood actress alia drops bhatt

याद दिला दें, आलिया ने साल 2022 में रणबीर कपूर से शादी की थी और तब से लेकर अब तक इस बात पर सस्पेंस बना हुआ था कि क्या उन्होंने अपना सरनेम बदला है या नहीं। लेकिन इस व्लॉग के बाद लोगों का शक अब यकीन में बदलता दिख रहा है।

- Advertisement -
Ad image

एक यूजर ने लिखा, “लगता है अब आलिया कपूर ऑफिशियल हो गई हैं। लेकिन भट्ट वाला स्टाइल और पहचान भी कुछ कम नहीं थी।” वहीं एक और ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “साउथ दिल्ली के हर ब्लॉक में एक आलिया कपूर मिल जाएगी, पर असली वाली सिर्फ एक ही है!”

हालांकि कुछ फैंस का मानना है कि होटल स्टाफ ने भट्ट को मिडल नेम समझ लिया होगा और इसीलिए सीधे ‘कपूर’ लिख दिया गया।  कान्स 2025 फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन की तैयारी के दौरान आलिया भट्ट ने अपने प्रशंसकों के साथ कुछ Behind The Scenes तस्वीरें साझा कीं। एक तस्वीर में होटल की एलसीडी स्क्रीन पर उन्हें “डियर आलिया कपूर” कहकर संबोधित किया गया, जिसके बाद यह कयास लगने लगी कि क्या उन्होंने ऑफिसियली अपना नाम बदल लिया है। लेकिन, इस बारे में अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है। वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर और विक्की कौशल संग धमाका करने वाली हैं। इसके अलावा, वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स फिल्म ‘अल्फा’ में भी आलिया नजर आएंगी और खबर है की शारवरी भी इस फिल्म में आलिया के धमाल करने वाली हैं।

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

LATEST NEWS
QUICK NEWS
VIDEO
WEBSTORY
MENU