टीवी की मासूम सीदिखने वाली ‘बालिका ‘वधू’ यानी अविका गोर ने जब अपनी सगाई की ख़बर इंस्टाग्राम पर शेयर की, तो सोशल मीडिया पर मानो बम फूट गया! दिल को छू लेने वाली तस्वीरों के साथ अविका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ रोका कर सबको सरप्राइज कर दिया।
लेकिन दोस्तों, ये लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं! ट्विस्ट ये है कि जब अविका की उम्र महज 23 साल थी, तभी उन्हें मिलिंद से पहली नजर में प्यार हो गया था। और दिलचस्प बात ये है कि दोनों के बीच 6 साल उम्र का फासला! जी हां, मिलिंद इस वक्त 34 के हैं और अविका 28 की होने वाली हैं।
कौन हैं मिलिंद चंदवानी?
मिलिंद ना सिर्फ रोडीज़ 2019 के कंटेस्टेंट रह चुके हैं, बल्कि IIM-अहमदाबाद से पढ़े हुए हैं। बड़े-बड़े सपने और समाज सेवा की सोच रखने वाले मिलिंद Campus Diaries नाम की एक NGO भी चलाते हैं। वहीं Infosys जैसी बड़ी कंपनी में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। और हां, एक समय पर स्कूल के असिस्टेंट प्रिंसिपल भी रह चुके हैं , मतलब दिमाग और दिल, दोनों से दमदार
पहली नजर में अविका हार बैठी दिल
हैदराबाद में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई अविका की मिलिंद से पहली मुलाकात और पहली मुलाकात में ही अविका दिल हार बैठी, लेकिन मिलिंद ने उन्हें पहले फ्रेंडज़ोन कर दिया! लेकिन धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ा और सोशल मीडिया पर इनकी रोमांटिक तस्वीरों ने फैंस को दीवाना बना दिया।
2024 में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में अविका गोर ने खुलासा किया था कि जब उन्होंने मिलिंद को अपने वालों से मिलवाया, तो शादी की बात तुरंत छिड़ गई। और खुद अविका भी कई बार कह चुकी हैं – “अगर मेरा बस चलता तो मैं सालों पहले मिलिंद से शादी कर चुकी होती!”
11 जून को रोके की तस्वीरों के साथ अविका ने लिखा
“उसने पूछा, मैं मुस्कराई, रोई और हां बोली! मैं पूरी फिल्मी हूं – बैकग्राउंड म्यूजिक से लेकर बहते काजल तक!”
आपको बता दें जल्द ही ये जोड़ी रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में साथ नज़र आने वाले हैं। देखना काफी दिलचस्प होगा की इनकी रियल लाइफ जोड़ी रील लाइफ में क्या धमाल मचाती है?
Keyword: Avika Gor Husband, Avika Gor Milind Chandwani in Pati Patni Aur Panga, Pati Patni Aur Panga Contestants, Avika Gor Wedding, Avika Gor Milind Chandwani Marriage